CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री हो चुकी है। मौसम विभाग ने इस सम्बन्ध में प्रेस रिलीज जारी कर दिया है. वहीं कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण पश्चिम मानसून आज दिनांक 23 जून 2023 को छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर लिया है दक्षिण पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा रत्नागिरी, बीजापुर, निजामाबाद, दुर्ग, डाल्टनगंज,बक्सर और सिद्धार्थ नगर है दक्षिण पश्चिम मानसून को आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थियाँ बना हुआ है।
अलर्ट जारी
छत्तीसगढ़ में सुबह से बादल छाए हुए है. कई जिलों में बारिश भी हो रही है. मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे, 48 घंटे और 24 घंटे के लिए येलो, ओरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है।
अगले 72 घंटे के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
रायपुर मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले 72 घंटे के दौरान भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। जारी अलग के अनुसार छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के सभी जिलों और रायगढ़, कोरबा, जांजगीर चांपा जिलों के कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है। इसके अलावा बिलासपुर, मुंगेली जिला और रायपुर व दुर्ग संभाग के सभी जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश होगी।
इन जिलों में भारी बारिश के लिए येलो, रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Read More: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों के लिए अच्छी खबर, license से संबंधित 06 सेवाओं के लिए RTO आने की अनिवार्यता खत्म,
Comments (0)