MP NEWS - हर रोज की तरह आज भी सीएम शिवराज सिह ने स्मार्ट पार्क में पौधे रोपे। इस दौरान उन्होंने देशवाशियों को चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दी और कहा कि, आज चैत्र नवरात्रि का पहला दिन है, पूरा प्रदेश शक्ति की आराधना में डूबा है। प्रदेश के हर नागरिक को नवरात्रि की शुभकामनाएं। (MP NEWS) मां शैलपुत्री हमें हर परिस्थिति में अडिग रहना बताती हैं। सब सुखी हों, सब निरोग हों, सबका कल्याण हो।
सीएम ने कहा कि, हमने बहन बेटी को शक्ति माना है और मां बेटी के सशक्ति के बिना देश सशक्तिकरण नहीं हो सकता, इसलिए इनका आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण होना चाहिए। हमने बजट में भी महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काफी कुछ दिया गया है।
(MP NEWS) राज्य में नौजवान भी विकास के काम में लगे हैं
मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम ने यह भी कहा कि, राज्य में नौजवान भी विकास के काम में लगे हैं। उन्होंने इंदौर के युवाओं की तारीफ करते हुए कहा कि, इंदौर के युवाओं ने अपने पैसे से एक स्कूल का कायाकल्प कर दिया। छह क्लास रुम बन कर तैयार है। उन युवाओं को बधाई और शुभकामनाएं।
कमलनाथ की ट्यूबलाइट लेट से जलती है - CM
वहीं सीएम शिवराज सिंह ने कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि, कमलनाथ की ट्यूबलाइट लेट से जलती है। ओलावृष्टि में सरकार ने सर्वे का काम पहले ही शुरु कर दिया था, लेकिन वो चिट्ठी लेट लिखते हैं। उनके पास सत्ता में आने का एक ही चारा है झूठ और झूठ। सीएम ने पीसीसी चीफ को उनके पुराने वादे याद दिलाते हुए कहा कि, कमलनाथ ने वादा किया था कि, विशेष पिछड़ी जाति, बैगा सहरिया और भारिया को एक हजार रुपये देने का कहा था, लेकिन नहीं दिया, बल्कि बीजेपी की सरकार ने दिया हैं।
प्रदेश दौरे पर आ रहे राष्ट्रीय नेता
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रदेश दौरे को लेकर भी सीएम ने बयान दिया हैं। उन्होंने कहा कि, जेपी नड्डा बीजेपी के नवीन भवन का भूमिपूजन करेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे। सीएम ने आगे मीडिया से बात करते हुए कहा कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा आ रहै हैं, एक को पीएम मोदी आ रहे हैं और अप्रैल में फिर मोदी जी आएंगे।
शिवराज सरकार के 3 साल पूरे होने पर सीएम शिवराज ने कही ये बात
वहीं शिवराज सरकार के 3 साल पूरे होने पर सीएम शिवराज ने कहा कि, ये तीन साल परीक्षा के क्षण थे। कोविड काल से प्रदेश को निकाला। मजदूरों को एक से दूसरे स्थान पर पहुंचाया। कोरोनाकाल की स्थिति को देखया हूं तो लगता है कैसे ये काम कर पाया। संकट के समय भी किसानों के प्रीमियम की रकम जमा की जो कमलनाथ ने जमा नहीं की थी। इस दौरान सड़कों का जाल बिछाया, चार लाख किलोमीटर सड़क बनाया, सिंचाई का रकवा बढ़ाया, बिजली का उत्पादन बढाया, मैट्रो रेल का काम तेजी से चल रहा है,महाकाल लोक बन कर तैयार हुआ, स्कूलों के क्षेत्र में काम हुआ सीएम राइज स्कूल बनाया, स्वास्थ में एक के बाद एक मेडिकल कॉलेज खोलते जा रहे हैं,आयुष्मान कार्ड बनाने में देश में नंबर एक पर पहुंचे हैं।
हर महीने रोजगार दिवास मनाया जाता है
सीएम ने कहा कि, अब हम चीता स्टेट भी बने हैं, टाइगर स्टेट, घड़ियाल स्टेट। युवाओं को शासकीय नौकरी के लिए वैकेंसी निकाली गई है। हर महीने रोजगार दिवास मनाया जाता है। लर्न और अर्न योजना के तहत युवाओं को काम सिखाए जा रहे हैं। लाड़ली बहना योजना बनी। हमारा बजट तीन लाख 14 हजार करोड़ पहुंच चुका है पर कैपिटा इंकम भी बढ़ी है।
ये भी पढ़ें - karnataka: मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का दावा, मई में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद फिर से लौटेंगे सत्ता में
Comments (0)