इंदौर में भाजपा द्वारा पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी करे भले ही 4 दिन बीत गए हो। लेकिन अभी भी पूर्व पार्षद अपने टिकट कटने का विरोध लगातार कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज भी वार्ड 54 और वार्ड 36 के रहवासी भाजपा कार्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने बाहरी प्रत्याशी के विरोध में नारे बुलंद किए।
अपने क्षेत्र के प्रत्याशी को बदले जाने की मांग की
इस दौरान रहवासियों और पार्षद समर्थकों ने कैलाश विजयवर्गीय और वरिष्ठ भाजपा नेता मधु वर्मा का भी घेराव किया। साथ ही उसने अपने क्षेत्र के प्रत्याशी को बदले जाने की मांग की। दरअसल, भाजपा द्वारा जारी की गई 85 नामों वाली सूची में कई मौजूदा पार्षदों के टिकट काटे गए हैं। जिसके बाद से ही भाजपा के खेमे में विरोध के स्वर उठना शुरू हो गए है। पूर्व में भी कार्यालय में धरना प्रदर्शन हो चुके हैं।
भाजपा के आला नेताओं के सामने अपना विरोध बाहरी प्रत्याशी को लेकर जाहिर किया गया
वही आज भी वार्ड 54 और वार्ड 36 के रहवासियों द्वारा भाजपा के आला नेताओं के सामने अपना विरोध बाहरी प्रत्याशी को लेकर जाहिर किया गया। पूर्व पार्षद के समर्थन में आये रहवासियों का कहना है कि उनके क्षेत्र से किसी स्थानीय व्यक्ति को ही टिकट दिया जाए।
ये भी पढ़े- अग्निपथ योजना के विरोध पर बोले सांसद सुनील सोनी, कहा – अराजकता फैलाने का काम किया जा रहा
ना तो क्षेत्र से ताल्लुक रखता है, ना ही क्षेत्र की जनता से
इसके साथ ही उनकी मांग है कि, जो टिकट भाजपा ने दिए हैं, वह ना तो क्षेत्र से ताल्लुक रखता है, ना ही क्षेत्र की जनता से। ऐसे में लोगों की सुनवाई कैसे हो पाएगी। जिसपर भाजपा नेताओं ने भी उनकी मांग अपनी समिति तक पहुंचाने की बात कही है।
ये भी पढ़े- मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव में एक ही घर से तीन उम्मीदवार, देवरानी, जेठानी और बहू उतरी चुनाव के मैदान में
Comments (0)