प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए भारतीय जनता पार्टी तैयारियों में जुट गई है। बीजेपी की केंद्रीय नेतृत्व ने इसकी सारी तैयारियों की कमान ली है। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ आज भोपाल पहुंचेंगे।
तैयारियों की समीक्षा बैठक
बीएल संतोष और तरुण चुघ 27 तारीख को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद प्रदेश कार्यालय में तैयारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। बैठक में पीएम के दौरे को लेकर नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहेंगे।
कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे
राजधानी भोपाल में पीएम मोदी 5 राज्यों के कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। पीएम 27 जून को भोपाल में पार्टी के बड़े कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम की मजबूती के लिए टिप्स देंगे। भाजपा कार्यकर्ता 26-28 तारीख के बीच भोपाल में रहेंगे। प्रशिक्षण और पीएम से जीत के मंत्र मिलने के बाद ये सभी भोपाल से ही चयनित राज्य के लिए भेजे जाएंगे। 3 हजार कार्यकर्ता चिन्हित इलाके में 10-10 दिन रहेंगे। कुल 45 हजार मंडल तक कार्यकर्ता पहुंचेंगे।
शहडोल में कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
पीएम मोदी शहडोल में भी सिकल सेल एनीमिया से जुड़े बड़े कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। बता दें कि शहडोल जाने के लिए पीएम मोदी का विशेष विमान दिल्ली से उड़कर जबलपुर के डुमना विमानतल पर लैंड करेगा। यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा वे शहडोल पहुंचेंगे। वापसी में पीएम मोदी जबलपुर आकर विशेष विमान से भोपाल के लिए रवाना होंगे। सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी 27 जून को अब धार की जगह शहडोल में आयोजित सिकल सेल एनीमिया के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।सरकार और स्थानीय प्रशासन के स्तर पर कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गई है।सिकल सेल एनीमिया की बीमारी आदिवासी इलाकों में ज्यादा पाई जाती है। मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल इस बीमारी के उन्मूलन के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं।
Comments (0)