छत्तीसगढ़ में पिछले चार दिनों से हो रही लगातार बारिश से मौसम सुहावना और ठंडा हो गया है। राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई है। लगातार बारिश के चलते निचले इलाकों में जलभराव हो गया है, वहीं नदियों के उफान पर आने से जनजीवन पर असर पड़ा है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट
राज्य में आगामी दिनों में तेज बारिश और वज्रपात की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा और रायगढ़ सहित कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। कुछ क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट भी घोषित किया गया है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
Comments (0)