छत्तीसगढ़ में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है, जिसके कारण प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में शुक्रवार देर रात से लगातार बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट आई है और मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग ने मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के लिए विशेष अलर्ट जारी करते हुए अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना जताई है।
गरज-चमक और वज्रपात के साथ अगले 5 दिन बारिश का दौर जारी
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई इलाकों में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने के साथ ही कुछ स्थानों पर भारी वर्षा और वज्रपात की संभावना है। खासकर रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, कोरिया और सरगुजा संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ मूसलधार बारिश हो सकती है। इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
रायपुर और आसपास की नहरें तथा डेम उफान पर
लगातार बारिश के कारण राजधानी रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। पेंड्रारोड में न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि दुर्ग में अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस रहा। बारिश के चलते कई नहरें और डेम उफान पर हैं, जिससे प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है।
इन जिलों में सबसे ज्यादा बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, प्रतापपुर, दर्री, प्रेमनगर, बेलगहना, कुसमी, सूरजपुर, राजिम, बलरामपुर, बिहारपुर, औंधी, केल्हारी, पेंड्रा, सुकमा, बीजापुर, जशपुरनगर, अंबिकापुर, बगीचा, कटघोरा, भिलाई, आरंग, लैलूंगा, कोरबा, चिरमिरी, सोनहत, देवभोग, कोंटा, सीतापुर, पसान और मंदिर हसौद जैसे क्षेत्रों में बीते 24 घंटों में अच्छी बारिश हुई है और आने वाले दिनों में बारिश की तीव्रता और बढ़ने की संभावना है।
Comments (0)