छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और कई जिलों में लगातार झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने जगदलपुर और बस्तर अंचल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसे देखते हुए जगदलपुर कलेक्टर एस. हरीश ने जिले के सभी स्कूलों को 2 जुलाई के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है।
मध्यप्रदेश में भी बारिश ने पकड़ी रफ्तार
छत्तीसगढ़ से सटे मध्यप्रदेश में भी मानसून ने तेज रफ्तार पकड़ ली है। राजधानी भोपाल सहित 25 जिलों में भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग ने नीमच, मंदसौर, जबलपुर, सिवनी, मंडला और कटनी जिलों में भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है।
Comments (0)