मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि किसानों की समृद्धि और खुशहाली सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता के कल्याण का मंत्र दिया है, और मध्य प्रदेश सरकार उसी दिशा में मिशन मोड पर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की सिंचाई जरूरतों को पूरा करने के लिए अब सौर ऊर्जा से चलने वाले सोलर पंप दिए जाएंगे, जिससे उन्हें बिजली आपूर्ति और बिल की चिंता से मुक्ति मिलेगी।
सोलर पंप पोर्टल का राज्य स्तरीय शुभारंभ
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को भिंड जिले के मेहगांव विधानसभा के दंदरौआ सरकार धाम में आयोजित "किसान एवं रोजगार सम्मेलन" में बोल रहे थे। उन्होंने इस पावन भूमि से प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना के तहत राज्य स्तरीय सोलर पावर पंप पोर्टल का रिमोट से शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि किसान अब अपनी सिंचाई आवश्यकताओं के अनुसार सौर ऊर्जा से बिजली पैदा कर सकेंगे।
सोलर पंप पर 90% अनुदान, किसानों को भारी राहत
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार किसानों को सोलर पंप पर 90% तक अनुदान दे रही है।
5 HP सोलर पंप – केवल ₹30,000
7.5 HP सोलर पंप – ₹41,000
10 HP सोलर पंप – ₹58,000
इस योजना से सिंचाई लागत कम होगी और किसान बिजली पर आत्मनिर्भर बनेंगे।
सिंचाई और दुग्ध उत्पादन पर विशेष फोकस
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में सिंचाई सुविधा बढ़ाने के लिए पार्वती-कालीसिंध-चंबल (पीकेसी) परियोजना को मंजूरी दी गई है। अभी प्रदेश का सिंचाई रकबा 55 लाख हेक्टेयर है, जिसे बढ़ाकर 100 लाख हेक्टेयर किया जाएगा। साथ ही, डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना के तहत दुग्ध उत्पादन बढ़ाने का लक्ष्य 9% से 20% किया गया है।
भिंड को विकास की सौगातें
किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने भिंड जिले के लिए कई बड़ी घोषणाएं की:
दंदरौआ धाम में आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, आयुर्वेदिक नर्सिंग कॉलेज और पैरामेडिकल स्टाफ ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की स्थापना
रतनगढ़ माता बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना की मंजूरी – लागत ₹2800 करोड़
धारौली और अमायन ग्राम पंचायत को नगर परिषद बनाने की घोषणा
मेहगांव में खेल स्टेडियम और अमृत-2 योजना से चिल्ड्रन पार्क
मौ से गोहद तक सड़क को दो लेन बनाने का ऐलान
44.50 करोड़ रुपये से अधिक लागत के 50 विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन
मुख्यमंत्री का रोड शो और आत्मीय स्वागत
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दंदरौआ हनुमान मंदिर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। हेलीपैड से मंदिर तक रोड शो के दौरान नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। रथ यात्रा में उनके साथ मंत्री ऐदल सिंह कंषाना, राकेश शुक्ला, विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल थे।
क्या है प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना
यह योजना केंद्र सरकार की कुसुम योजना (घटक-‘ब’) के अंतर्गत लागू की गई है:
केंद्र सरकार से 30% और राज्य सरकार से लगभग 60% अनुदान
किसान को केवल 10% राशि देनी होगी
पहले चरण में अस्थायी विद्युत कनेक्शन व बिना बिजली वाले किसानों को प्राथमिकता
भविष्य में स्थायी विद्युत पंपधारी किसान भी योजना में शामिल
21,134 सोलर पंप अब तक लगाए जा चुके हैं, लक्ष्य 52,000 पंपों का
अतिरिक्त ऊर्जा उपयोग के लिए यूनीवर्सल सोलर पंप कंट्रोलर (USPC) की सुविधा
योजना का डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च
इस योजना के सुचारु क्रियान्वयन के लिए एक विशेष पोर्टल तैयार किया गया है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया गया।
Comments (0)