मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बने ऐशबाग ओवरब्रिज (ROB) को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का अहम बयान सामने आया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्माण में पाए गए तकनीकी खामी (Technical Fault) को पहले ठीक किया जाएगा और उसके बाद ही ओवरब्रिज का लोकार्पण किया जाएगा। साथ ही, इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और एजेंसियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जिम्मेदारों पर होगी सख्त कार्रवाई
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यह बात मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित लोकतंत्र सेनानी सम्मेलन के दौरान कही। उन्होंने बताया कि ऐशबाग ओवरब्रिज के निर्माण में जो तकनीकी खामियां पाई गई हैं, उन्हें दुरुस्त करने का काम प्रारंभ कर दिया गया है। जब तक पूरी तरह से सुधार नहीं हो जाता, तब तक इस पुल का उद्घाटन नहीं किया जाएगा।
Comments (0)