छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वाराणसी स्थित ‘काशी के कोतवाल’ श्री काल भैरव जी के पावन मंदिर में दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ समेत संपूर्ण देश के नागरिकों की सुख-समृद्धि, शांति और कल्याण के लिए प्रार्थना की।
राष्ट्र के कल्याण के लिए की विशेष प्रार्थना
मुख्यमंत्री साय ने बाबा काल भैरव की आराधना करते हुए कहा कि “मैं प्रार्थना करता हूं कि बाबा भैरवनाथ की कृपा सदैव देशवासियों पर बनी रहे और उनके जीवन में सुरक्षा, समृद्धि और मंगल की धारा प्रवाहित होती रहे।”
छत्तीसगढ़ के विकास और सुशासन के लिए मांगा आशीर्वाद
मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से छत्तीसगढ़ की शांति, जनकल्याण और विकास की दिशा में निरंतर प्रगति के लिए बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने विश्वास जताया कि ईश्वर की कृपा और बाबा काल भैरव की आस्था से प्रदेश में सुशासन और समृद्धि की राह और अधिक मजबूत होगी।
Comments (0)