CG NEWS : रायपुर/ बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को 3 सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में जारी मतदान के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार 26 अप्रैल को अपने एक दिवसीय दौरे पर दोपहर बाद फिर छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं। वे दुर्ग लोकसभा के बेमेतरा में जनसभा को संबोधित करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार, अमित शाह अपराह्न 3.50 बजे रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से हेलिकॉप्टर के जरिए बेमेतरा जाएंगे और बेसिक स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम करीब 5.30 बजे हेलिकॉप्टर से ही रायपुर लौटेंगे और शाम 6 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़ की 3 सीटों पर दूसरे चरण की वोटिंग जारी ...52 लाख से ज्यादा वोटर करेंगे मतदान
Comments (0)