एमपी में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे है, वैसे-वेसे नेताओं की भाषा बिगड़ती जा रही हैं। दोनों ही प्रमुख दलों के बीच लगातार बयानबाजी जारी हैं। इसी क्रम में कांग्रेस के सीनियर नेता फुल सिंह बरैया ने एक ऐसा विवादित बयान दिया है, जिससे राज्य की सियासत में गर्माहट आ गई हैं।
बरैया ने दिया नरोत्तम मिश्रा को लेकर विवादित बयान
मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के कद्दावर नेता फूल सिंह बरैया भांडेर में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे। यहां कांग्रेस नेता का एक बार फिर विधानसभा उपचुनाव में मिली हार का दर्द झलक गया। इस दौरान उन्होंने भरे मंच से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा लेकर विवादित बयान दे डाला।
अगर वो अपने बाप से पैदा है - कांग्रेस नेता
भांडेर में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता फूल सिंह बरैया ने राज्य के गृहमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि, मैं नरोत्तम मिश्रा को चुनौती देता हूं कि, अगर वो अपने बाप से पैदा है, उसकी रगों में उसका खून है तो मैं उस खून की उसको दुहाई देता हूं तो तू आ जा मैदान में और चुनाव जीत के दिखा दे। कांग्रेस नेता ने अपने इस संबोधन में आगे कहा कि, तू इस बार दतिया जीत के दिखा दे तो मैं अपना नाम बदल दूंगा।
हम उसको दतिया में जाके कुचलेंगे - बरैया
फूल सिंह बरैया यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे मंच पर मौजूद नेताओं के सामने कहा कि, हम उसको दतिया में जाके कुचलेंगे, सांप अगर यहां से निकल गया तो हम दतिया में उसका फन कुचल देगें। इस बार जीत के दिखा दे, अगर उसके बाप में दम हो तो। आपको बता दें कि, कांग्रेस नेता बरैया जब ये कह रह रहे थे उस दौरान मंच पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी मौजूद थे
Comments (0)