चंदा कारपेंटर
मध्यप्रदेश में पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों के लिए मतदान शुरू हो गया है। अलग अलग जगहों से चुनाव की अलग अलग तस्वीरें और किस्से सामने आ रहे है। कई ग्राम पंचायतों में सरपंच , पंचायत सदस्य निर्विरोध चुने गए तो वहीं किसी ने पूरे दमखम के साथ अपनी जीत दर्ज कराई । अब ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही आदिवासी बाहुल्य इलाके मतदान को लेकर मतदाताओं में जागरूकता बढ़ी है। बालाघाट जिले के परसवाड़ा विकासखंड की आदिवासी ग्राम पंचायत खलोंडी से ऐसे ही चुनावी परिणाम सामने आए हैं जिसमें सबसे कम उम्र की युवा और शिक्षित उम्मीद्वार छात्रा निर्मला वल्के ने सरपंच का चुनाव जीता हैं।
नवनिर्वाचित सरपंच निर्मला वल्के अभी 22 साल की है औऱ बीए सैकेंड इयर की पढ़ाई कर रही है। आदिवासी ग्राम पंचायत खलोंडी में एक युवा और शिक्षित महिला प्रत्याशी को गांव के सभी वर्गों से भरपूर समर्थन मिला है।
4 प्रत्याशियों को दी मात, ग्रामीणों में जगी विकास की नई उम्मीद
अपने पंचायत क्षेत्र में विकास करने के भाव से सरपंच पद के लिए चुनावी मैदान में उतरी प्रत्याशी निर्मला वल्के अभी बीए सैकेंड इयर की पढ़ाई कर रही हैं। जिसकी उम्र महज 22 साल हैं। बालाघाट जिले के परसवाड़ा विकासखंड की ग्राम पंचायत खलोंडी में छात्रा निर्मला को ग्रामीणों का पूरा समर्थन मिला। जिसने 4 प्रत्याशियों को पीछे छोड़ जीत हासिल की है। पूरे जिले में न भी हो लेकिन खलोंडी ग्राम पंचायत के लिए यह खास हैं जहां पहली बार सबसे कम उम्र की प्रत्याशी ने सरपंच पद का चुनाव जीता है।
ये भी पढे़- सीएम शिवराज की आज मंत्रियों के साथ कैबिनेट बैठक, कई बड़े फैसलों पर लग सकती है मुहर
चुनाव जीतने पर वे अपने समर्थकों के साथ गांव में घर -घर जाकर लोगों का आभार जताया। समर्थकों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा सभी डीजे साउंड पर जमकर थिरके। अपनी जीत पर नवनिर्वाचित सरपंच ने कहा कि वह गांव में विकास करना चाहती हैं। इसी भाव के साथ उसने चुनाव लड़ा हैं। अब ग्रामीणों में विकास की नई उम्मीद जागी है।
Comments (0)