निवाड़ी एमपी का दूसरा 'हर घर जल' जिला बन गया है। जिले के सभी 253 गांवों के 55 हजार 645 घरों में नल से पानी पहुंच गया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर इस उपलब्धि के लिए जनता और कर्मचारियों की बधाई देते हुए कहा कि "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से बुरहानपुर के बाद अब निवाड़ी जिले को भी शत-प्रतिशत हर घर जल से शुद्ध पेयजल पहुंचाने के संकल्प की सिद्धि हुई है।
मुख्यमंत्री ने दी बधाई
गौरतलब है कि बुरहानपुर ज़िले को प्रदेश के साथ देश के पहले 'हर घर जल' ज़िला होने का गौरव प्राप्त है। प्रदेश में अब तक 60 लाख सात हज़ार से अधिक घरों में नल से जल पहुंचाया जा चुका है। साथ ही जल की गुणवत्ता की निगरानी भी की जा रही है। निवाड़ी ज़िले में तीन समूह नलजल योजनाओं से सभी गांवों में पानी की व्यवस्था की गई है। निवाड़ी समूह नलजल योजना से 30 ग्राम, निवाड़ी-पृथ्वीपुर-एक समूह नलजल योजना से 143 ग्राम और निवाड़ी-पृथ्वीपुर-दो समूह नलजल योजना से 80 ग्राम के शत-प्रतिशत घरों में नल से जल सुविधा प्रदाय की गई है।Read More: एमपी में आज से 30 जून तक हो सकेंगे ट्रांसफर, जिलों के भीतर ही हो सकेंगे ट्रांसफर
Comments (0)