CG News : छत्तीसगढ़ में अब चुनाव के कुछ तारीख अब कुछ महीनें बाकि है ऐसे में कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए संभागीय स्तर सम्मेलन का आयोजन कर रही है । कांग्रेस ने अब तक प्रदेश के चार संभाग बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर में संभागीय सम्मलेन का आयोजन किया था। आज प्रदेश के पांचवे संभाग सरगुजा के अंबिकापुर में होगा छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत कई दिग्गज नेता उपस्थित रहेंगे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर उत्साह है
सम्भागीय सम्मेलन में शामिल हो रहा है ,5 संभागों में सम्भागीय कार्यकर्ता सम्मेलन आज सरगुजा से पूरा हो जाएगा,आगे विधानसभा संकल्प शिविर और बूथ स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर उत्साह हैसंभागीय सम्मेलन के बाद के रणनीति को लेकर कहा- बूथ स्तर पर आयोजन हो रहे हैं
विधानसभा चुनाव-2023 की तैयारियां जारी है कांग्रेस की तैयारी सरकार के गठन के बाद से ही जारी है कांग्रेस संगठन का काम लगातार जारी है राज्य से लेकर संभाग, जिला, विधानसभा और बूथ स्तर पर आयोजन हो रहे हैं, भाजपा की तैयारी भाजपाई जानेधान खरीदी पर भाजपा के दावे को लेकर सीएम बघेल ने निशाना साधा है
सीएम बघेल ने कहा, इनकी झूठ बोलने की प्रैक्टिस है, यह सीख कर आए हैं एक झूठ को सौ बार बोले तो सच महसूस होता है, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता जानती है यदि केंद्र सरकार राशि देती तो रमन सिंह 10 क्विंटल धान क्यों खरीदते केंद्र फसल खरीदती है, यहां भी FCI चावल खरीदें आगे सीएम बघेल ने कहा, केंद्र सरकार हमारा चावल खरीदे या ना खरीदे हम धान खरीदी बंद नहीं करेंगे चावल सिर्फ केंद्र सरकार नहीं खरीदती, राज्य सरकार भी खरीदती है यह झूठ बोलकर अफवाह फैलाने का काम करते हैं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से एक अनुरोध है, बिलासपुर में उड़ान शुरू करा दें, हमने 45 करोड़ वहां खर्चा किया हैभाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के परिवार वाली पार्टी वाले बयान
"पर उपदेश कुशल बहुतेरे" उंगली उठाने से पहले सोच लेना चाहिए,कि उनके पार्टी में क्या चल रहा है, गिनाएंगे तो दर्जनों मिल जाएंगेभाजपा के आरोप कांग्रेस चुनावी हिंदुत्व का मामला को लेकर चलती है
बजरंगबली का नारा उन्होंने लगाया था, बजरंगबली का गदा इन पर पड़ा लेकिन आशीर्वाद हमे मिला,बजरंग दल उनके साथ है, लेकिन बजरंगबली हमारे साथ हैंRead More: भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा- सरकार के संरक्षण में चल रहा धर्मांतरण का खुला खेल.....
Comments (0)