CG News : छत्तीसगढ़ में इन दिनों सब्जियों के दाम आसमान छू रहे ।टमाटर अभी 60 रुपये किलो बिक रहा। प्रदेश में सभी सब्जियां बाहर से आ रही। लोकल सब्जियां नहीं आने के कारण सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं।अगस्त तक टमाटर की कीमत 100 रुपये किलो तक पहुंच जाएगी। राजधानी रायपुर के शास्त्री बाजार में ग्राहक सब्जियां खरीदने अभी आ रहे हैं। लेकिन सब्जियों के दामों ने आम आदमी के जेब पर वार किया है। विक्रेताओं का कहना है कि मानसून के समय कई सब्जियां सड़ जाती है जिससे उनकी आवक पर असर पड़ता है। थोक सब्जी विक्रेता समिति के अध्यक्ष श्री निवास रेड्डी का कहना है कि जो सब्जियां दूसरे प्रांतों में भी जाती है उनकी आवक और जावक पर भी असर पड़ा है। टमाटरओं के दामों पर खास असर पड़ा है । और अब वह ठोक में 80 से ₹100 किलो तक बिक रही है। मॉनसून की वजह से सब्जियों के दामों में असर पड़ा है और आने वाले समय में भी अतिबारीश की वजह से सब्जियों के दामों में इजाफा देखने मिल सकता है।
Read More: द केरला स्टोरी के निर्माता अब बनाएंगे ''बस्तर'' फिल्म, पोस्टर इंटरनेट मीडिया पर लांच....
Comments (0)