CG News : ‘कका’ शब्द को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर भूपेश बघेल ने कहा कि यह संबोधन मैंने खुद को नहीं दिया है "कका" शब्द मुझे युवाओं दिया है "कका है तो भरोसा है", "कका अभी जिंदा है" यह छत्तीसगढ़ की जनता का मेरे लिए प्यार है यदि "कका" को खाखा कहा है, तो यह छत्तीसगढ़ की जनता का अपमान कर रहे हैं।
गिरिराज सिंह ‘कका’ शब्द का मतलब जानते नहीं हैं इसलिए "कका" शब्द का अपमान कर रहे।
रमन सिंह के विकास वाले बयान पर CM ने किया पलटवार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालोद, कबीरधाम, और बिलासपुर जिले के दौरे पर रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा की पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के विकास वाले बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि बस्तर, सरगुजा या अपने क्षेत्र में चले जाएं, देखें क्या काम हुआ है उनके क्षेत्र में कितनी राशि, कितनी जमीन दी गई।
रमन सिंह के समय में उन्हीं के क्षेत्र में सड़क, पुल-पुलिया टूटते और बनते थे आज तक अपने बलबूते पर रमन सिंह एक सभा नहीं करा पाए।
राम वन गमन पथ से क्या फायदा हुआ पूछते हैं खुद जाकर देख लें :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
बीजेपी किसानों के आय दोगुने करने का दावा कर रहे...मुख्यमंत्री ने कहा कि तुलनात्मक रूप से देखेंगे तो धान से लेकर सब में उनके कार्यकाल में आधी वृद्धि हुई है,रमन सिंह की सरकार डबल इंजन की सरकार कहते हैं, लेकिन डबल इंजिन की सरकार होने के बाद भी आधे से कम वृद्धि हुई,राम वन गमन पथ से क्या फायदा हुआ पूछते हैं खुद जाकर देख लें 15 सालों में चंद्रखुरी तक तो गए नहीं कौशल्या माता का मंदिर है दिल्ली से लोकसभा की चार चार टीम आकर गौठान की तारीफ किए ये घोटाले की बात करते हैं। ये दो मुंहे लोग हैं गिरिराज सिंह चुनाव में आए हैं फिर चले जाएंगे।
Comments (0)