छत्तीसगढ़ के बस्तर में चित्रकोट वाटरफॉल का नजारा इन दिनों बरसात के मौसम में देखते ही बन रहा है। ये वाटरफॉल चारों ओर अपनी खूबसूरती की छटा बिखेर रहा है। इसी कारण इस नजारे को देखने दूर-दूर से सैलानी बस्तर पहुंचते हैं। वहीं खुद बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री निजी कार्यक्रम में जगदलपुर पहुंची हुई थी।
चित्रकोट वाटरफॉल की खूबसूरती देखते ही बन रही है
भाग्यश्री को चित्रकोट वाटरफॉल की खूबसूरती ने मोह लिया उन्होंने वहां पर डांस भी किया। भाग्यश्री ने कहा कि, मुझे चित्रकोट वाटरफॉल का शानदार व्यू भा गया। उन्होंने कहा कि बस्तर नेचुरल ब्यूटी से भरा हुआ है और खासकर चित्रकोट वाटरफॉल की खूबसूरती देखते ही बन रही है, बस्तर में बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग की अपार संभावनाएं है।
ये भी पढ़े- भोपाल में बड़ा मलेरिया और डेंगू का खतरा : सावधान ! कहीं आपके घर में तो लार्वा नहीं
शूटिंग के लिए जगह को प्रमोट करने के साथ व्यवस्था करवानी चाहिए
अभिनेत्री भाग्यश्री ने कहा कि, जब मैं चित्रकोट वाटरफॉल देखने गई तो दूर से कल-कल की आवाज ने मुझे मोह लिया। नेचुरल ब्यूटी के बीच स्थित ये फॉल बहुत बड़ा है। यहां पर फिल्मों की शूटिंग की जा सकती है। सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए, और शूटिंग के लिए जगह को प्रमोट करने के साथ व्यवस्था करवानी चाहिए। जब बॉलीवुड यहां आएगा तो लोगों को काम भी मिलेगा। शूटिंग शुरु होने फ्लाइट शुरु होगी, होटल खुलेंगे, छोटे से लेकर बड़े व्यापारियों को भी रोजगार मिलेगा।
ये भी पढ़े- चीन के वुहान से नहीं अमेरिका की लैब से निकला कोरोना वायरस, WHO ने कही जांच की बात
Comments (0)