राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले टेलर कन्हैया की हत्या कर दी गई है। घटना के बाद से शहर के 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है। मध्य प्रदेश में भी घटना के बाद अलर्ट जारी किया गया। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने डीजीपी को अलर्ट रहने के लिए कहा है। वहीं उदयपुर की घटना को लेकर उन्होंने कांग्रेस और गहलोत सरकार पर निशाना साधा।
सभी जगह निगाह रखने के निर्देश दिए है
गृह मंत्री ने कहा कि उदयपुर की दर्दनाक घटना दरिंदगी की इंतेहा है। मैनें मध्य प्रदेश के डीजीपी को कानून व्यवस्था को देखते हुए सभी जगह निगाह रखने के निर्देश दिए है। इस तरह की विचारधारा को मध्य प्रदेश में पनपने नहीं दिया जाएगा। हमारी पुलिस और प्रशासन अलर्ट है।
ये भी पढ़े- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया ऐलान, हाइवे के किनारे हरियाली बनाए रखने के लिए खुलेगा पेड़ बैंक
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार में कानून व्यवस्था फेल है
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार में कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति के चलते वीरों की भूमि राजस्थान का तालिबानी करण हो रहा है। दंगाइयों के सामने घुटने टेकने वाले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार में कानून व्यवस्था फेल है।
ये भी पढ़े- फ्लोर टेस्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे – संजय राउत
उदयपुर में इसके बाद 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है
बता दें कि राजस्थान में 10 दिन पहले नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले युवक का मर्डर कर दिया गया हैं। उदयपुर में इसके बाद 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है। पूरे राजस्थान में धारा 144 लागू कर दी गई है।
ये भी पढ़े-शिवा की पेंटिंग हुई गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के लिए रिकॉर्ड,जानिए कौन है शिवा ?
Comments (0)