Bhopal: मध्य प्रदेश के मौसम (MP Weather) में एक बार फिर बदलाव मिलने के संकेत है। 29 मार्च को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में आने के आसार हैं, जिसके कारण 31 तक गरज-चमक के साथ बादल, वर्षा के संकेत मिल रहे हैं। नया पश्चिमी विक्षोभ 30 व 31 मार्च को मजबूत होगा, इस दौरान ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में तेज हवा और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इसके साथ ही कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।
आज से प्रदेशभर में गर्मी बढ़ने के आसार
एमपी मौसम विभाग (MP Weather) के मुताबिक, आज से प्रदेशभर में गर्मी का असर भी देखने को मिलेगा। ज्यादातर शहरों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। भोपाल में दिन का तापमान 36 और रात में पारा 19 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है।वही मंगलवार 28 मार्च को भी गर्मी का असर रहेगा, मौसम साफ रहने से दिन और रात दोनों के तापमान में बढ़ोतरी होगी। इसके बाद 29-30 मार्च से एक बार फिर मौसम के बदलने के आसार है। इस दौरान ग्वालियर-चंबल समेत रीवा, जबलपुर, उज्जैन संभाग के कुछ शहरों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।
29 मार्च को बदलेगा मौसम
एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, 29 मार्च को प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम में मामूली बदलाव देखने को मिलेगा। उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बैतूल और बालाघाट में बादल और हल्की बारिश होने का अनुमान है। वही 30 मार्च को आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और राजगढ़ में हल्की बारिश हो सकती है।
इन जिलों में बारिश के आसार
एमपी मौसम विभाग (MP Weather) की मानें 30-31 मार्च को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर तीन अप्रैल के आसपास नजर आएगा, 27 और 28 मार्च को तेज गर्मी पड़ने के आसार है। इससे दिन का तापमान 35 डग्री तक पहुंच सकता है, हालांकि सप्ताह के अंत में बादल रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी भी होने के आसार रहेंगे। अप्रैल के पहले सप्ताह तक वेदर डिस्टर्बेंस रहेगा, 1 अप्रैल से नया सिस्टम बन रहा, हालांकि, इससे पहले मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। कई शहरों में तापमान में बढ़ोतरी भी होगी।
जानें IMD का पूर्वानुमान
वर्तमान में 2 वेदर सिस्टम एक्टिव है। एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान के पास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। वही कर्नाटक से विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड से होते हुए बिहार तक उत्तर–दक्षिण ट्रफ लाइन बनी हुई है, इसके असर से छत्तीसगढ़ से लगे पूर्वी मध्य प्रदेश के जिलों में नमी आने लगी है। अगले 24 घंटे के दौरान जबलपुर सहित संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा व वज्रपात की आशंका है।इसका विशेष असर इंदौर में न होने से अभी दिन में दो से तीन दिन तक तापमान बढ़ा हुआ रहेगा और दिन में पश्चिमी हवा चलेगी।
Read More- Bhopal पहुंची 11 वीं Vande Bharat Train, 1 अप्रैल को पीएम मोदी दिखा सकते हैं हरी झंडी
Comments (0)