CG News : छत्तीसगढ़ में चंद महीनों में चुनाव होने है. ऐसे में सभी दल सक्रिय हो गए है चुनाव में देखते हुए बैठकों का दौर जारी है इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे के यहां चुनावी बैठक हुई इस बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री ताम्रध्वज साहू और मोहम्मद अकबर सहित तमाम बड़े नेता मौजूद थे जहां चुनावी रोडमैप तैयार किया गया इस दौरान चुनावी तैयारी को लेकर मंत्री सिंहदेव ने चर्चा की है मंत्री रविन्द्र चौबे के यहां हुई बैठक पर बीजेपी नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने का बयान सामने आया है कहा मंत्रियों के यहां जाकर चुनावी रणनीति पर क्या चर्चा करेंगेमुझे लगता है कांग्रेस में भारी असंतोष मुखर होने की सूचनाएं मिल रही है,टीएस सिंह देव का कल जो बयान आया था संभागीय सम्मेलन में वह भी इस बात को प्रदर्शित करता है.....
पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम खुद संतुष्ट हैं: प्रतिपक्ष नारायण चंदेल
मंत्रियों के यहां जाकर चुनावी रणनीति पर क्या चर्चा करेंगे मुझे लगता है कांग्रेस में भारी असंतोष मुखर होने की सूचनाएं मिल रही है,टीएस सिंह देव का कल जो बयान आया था संभागीय सम्मेलन में वह भी इस बात को प्रदर्शित करता है,कांग्रेस हाईकमान के लोगों से हम पूछना चाहते हैं प्रभारी यहां उपस्थित हैं, क्या यह सच है कि सरकार का गठन हुआ तो ढाई ढाई साल का कोई फार्मूला था क्या..? कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व इस बात को बताएगा छत्तीसगढ़ की जनता यह पहले जानना चाहती है,इसके कारण छत्तीसगढ़ को नुकसान हुआ राजनीतिक अस्थिरता यहां पैदा हुई, कुर्सी बचाने की होड़ लगी रही,असंतोष के स्वर कांग्रेस के अंदर उभरे हैं,पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम खुद संतुष्ट हैं,कांग्रेस में उनकी क्या स्थिति है..? पिछले विधानसभा के सत्र में उन्होंने अपने ही सरकार के ऊपर आरोप लगाया था कि कोंडागांव जिले में सात करोड़ का डीएएमएफ में घोटाला हुआ है
टीएस सिंहदेव के कांग्रेस छोड़कर नही जाने वाले बयान पर नारायण चंदेल का तंज़
बाबा को यह कहने की आवश्यकता क्यों पड़ रही है...?टीएस सिंह देव को ऐसी क्या स्थिति पैदा हो गई कि सफाई दे रहे हैं,भाजपा हो या अन्य राजनीतिक दल बाबा में कोई संभावनाएं दिखती होंगी ना,सार्वजनिक बयान की आवश्यकता क्यों पड़ी,मुझे लगता है कि बाबा कांग्रेस में भारी उपेक्षा का दर्द झेल रहे हैं,हो सकता है सार्वजनिक बयान नहीं कर सकते अच्छे आदमी हैं कमरे में जाकर ही सिसकते हैं,जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा कांग्रेस सहित समाज के विभिन्न तबके के लोग भाजपा के नजदीक आएंगे
*छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की स्थिति वही है दिल के टुकड़े हजार हुए कोई इधर गिरा कोई उधर गिरा*
Comments (0)