पिछड़ा वर्ग के उभरते नेता उमेश यादव ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष समारोह पूर्वक भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
संकल्प पूरा होने में हम और आगे बढ़ जाते हैं
पंतनगर स्थित मंगल गिरि रोड पर आयोजित सदस्यता समारोह में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने नवागत भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि, आप जैसी युवा शक्ति जब भाजपा के साथ जुड़ती है तब भाजपा के सशक्त भारत और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का संकल्प पूरा होने में हम और आगे बढ़ जाते हैं।
कार्यक्रम में विधायक शैलेन्द्र जैन भी शामिल थे
मंत्री श्री सिंह ने भाजपा के नवसदस्यों युवाओं से कहा कि आपकी हर समस्या में आपको भाजपा से सदैव सहयोग और अपनापन मिलेगा। कार्यक्रम में विधायक शैलेन्द्र जैन भी शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन एडव्होकेट महेश नेमा ने किया। जिला अधिवक्ता एसोसिएशन के पूर्व सचिव भी के यादव ने मंत्री भूपेंद्र सिंह का स्वागत भाषण दिया।
ये भी पढ़े- नगरीय निकायों के पहले चरण के लिए आज थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर..
सदस्यता लेने वालों में कई लोग शामिल थे
भाजपा की सदस्यता लेने वालों में वी के यादव, सतीश घोषी, भरत यादव, अरविंद यादव, हुकुम यादव, राजू पटैल, संचित शुक्ला, आलोक राजपूत, विशाल पटैल, अनूप विश्वकर्मा, सत्यम घोषी, प्रयांश पचैरी, प्रज्जवल भारद्वाज, अनुज साहू, आशू यादव, अन्नू यादव, आदर्श साहू, सत्यम घोषी, राहुल रैकवार, अनुराज झुड़ेले, गोरेलाल पटैल, लक्ष्मन पटैल, रामस्वरूप पटैल, राजकुमार पटैल, कैलाश यादव, मोहन पटैल, किशोरी पटैल, श्यामलाल पटैल, जीवन पटैल सांवरिया, रवि मछन्दर, दिनेश पटैल, सुनील मछन्दर सहित कई लोग शामिल थे।
Comments (0)