राज्य सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी कराने की अंतिम तारीख 30 जून तय की है। लेकिन अब तक 34 लाख 95 हजार 058 लाभार्थियों ने ई-केवाईसी नहीं कराया है। यदि अगले दो दिन के भीतर यह प्रक्रिया पूरी नहीं की गई, तो तीसरे दिन से इन लोगों को राशन मिलना बंद हो सकता है। अब तक सरकार ने समयसीमा बढ़ाने को लेकर कोई नई घोषणा नहीं की है।
राज्य में कुल राशन कार्ड और सदस्यों की संख्या
प्रदेश में 81 लाख 66 हजार 887 राशन कार्ड जारी किए गए हैं, जिनमें कुल 2,73,66,829 सदस्य पंजीकृत हैं। जिन लाभार्थियों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराया है, उन्हें अपात्र मानते हुए राशन वितरण रोका जा सकता है।
रायपुर में 3.53 लाख कार्डधारियों की ई-केवाईसी शेष
राजधानी रायपुर में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत:
कुल सदस्य: 22.31 लाख
अब तक ई-केवाईसी पूर्ण: 18.77 लाख (84.32%)
ई-केवाईसी शेष: 3.53 लाख (15.87%)
इस आंकड़े से स्पष्ट है कि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो लाखों लोग जुलाई से राशन से वंचित हो सकते हैं।
30 जून के बाद राशन कार्ड हो सकते हैं निलंबित
खाद्य विभाग की ओर से स्पष्ट निर्देश हैं कि ई-केवाईसी की समयसीमा 30 जून है। इसके बाद बिना ई-केवाईसी राशन कार्ड को निलंबित कर दिया जाएगा और राशन वितरण रोका जा सकता है। यह प्रक्रिया पूरे प्रदेश में लागू होगी।
Comments (0)