छतरपुर, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 160 किमी की सनातन हिंदू यात्रा निकाल रहे हैं। इसकी शुरुआत 9 दिन का सफर तय कर ओरछा के रामराजा मंदिर पहुंचकर समाप्त होगी। इस यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं राघोगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह शामिल हुए। इसके शामिल होने के बाद गुना में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हीरेंद्र सिंह बंटी बना ने चुनौती भरा ट्वीट किया।
दरअसल, जिला उपाध्यक्ष हीरेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट कर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को खुली चेतावनी देते हुए पोस्ट की थी। उन्होंने लिखा कि धीरेन्द्र शास्त्री को मेरी खुली चुनौती। आप जयवर्धन के साथ हो अच्छी बात है, लेकिन एक बार वो साधु जी महाराज और सन्यासी बाबा से पूछ लेते सत्य मार्ग पे कौन है। महाराज जी सोच समझ कर आशीर्वाद दिया करो। मैं भी सनातनी हूं और कट्टर हूं।
बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री 9 दिनी हिंदू एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं। इस यात्रा को कांग्रेस के पूर्व सीएम दिग्विजय के बेटे शामिल हुए और यात्रा का समर्थन किया। इसके बाद गुना के बीजेपी जिलाध्यक्ष ने धीरेंद्र शास्त्री पर चुनौती भरा ट्वीट किया।
Comments (0)