CG News : रायपुर।अमित शाह भिलाई में जयंती स्टेडियम में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर दुर्ग के पंडित रविशंकर स्टेडियम को भव्य तैयारियां किया गया हैं । इस दौरान ओम माथुर, अरुण साव समेत कई दिग्गज मौजूद रहेंगे। सभा के बाद पंडवानी गायिका पद्मश्री उषा बारले के घर जाएंगे। मुलाकात के बाद बालाघाट के लिए रवाना होंगे। शाम 4 बजे बालाघाट अमित शाह पहुंचेंगे।
सीएम ने ट्वीट कर शाह का छत्तीसगढ़ में स्वागत किया
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में सभी श्री राम भक्तों और प्रदेशवासियों की ओर से स्वागत है।साथ ही विनम्र निवेदन करता हूँ कि आज ही रामायण और प्रभु की छवि बिगाड़ने वाली फिल्म #आदिपुरुष को बैन करने की घोषणा करें। || जय सिया राम ||Read More: आज दुर्ग आएंगे गृह मंत्री अमित शाह, जनसभा को करेंगे संबोधित.....
Comments (0)