कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा ने ये साफ कर दिया कि विधानसभा के चुनाव में पहली प्राथमिकता लोकल नेताओं और कार्यकर्ताओं की राय को दी जाएगी। चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि "हमें हेलीकाप्टर उम्मीदवार नहीं चाहिए। मैंने तो भारतीय जनता पार्टी से हमारी पार्टी में आने वालों से भी कहा कि पहले हमारी जिले यूनिट से इजाजत लें फिर पार्टी में ज्वॉइनिंग की बात करें।"
स्टेट यूनिट और एआईसीसी अपने-अपने सर्वे करा रही
कमलनाथ ने कहा कि ऊपर से आकर किसी को भी ज्वॉइनिंग नहीं करने देंगे। साथ ही उन्होंने ने ये भी कहा कि टिकट का फॉर्मूला तैयार है। स्टेट यूनिट और एआईसीसी अपने-अपने सर्वे करा रही है। कमलनाथ ने साफ कहा कि सबसे ज्यादा अहमियत स्थानिय लोगों की राय को देंगे। क्योंकि आखिरी में मैदान उन्हीं लोगों को संभालना है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ये भी कहा कि उनके पास टिकट के 3500 आवेदन आ चुके हैं। एक भी नहीं कहता कि मैं हार रहा हूं। हर बार ऐसा ही होता है।
सभी लोग आएंगे
कमलनाथ ने कहा कि विधानसभा चुनाव तो सीएम शिवराज सिंह चौहान का है। बीजेपी इसे सीएम शिवराज से डायवर्ट करना चाहती है। पीएम मोदी आएंगे, अमित शाह आएंगे, सभी लोग आएंगे। इतना ही नहीं पीसीसी में कमलनाथ ने पूर्व सैनिक विभाग के प्रांतीय अधिवेशन में भी शिरकत की। उन्होंने कहा हमारी सरकार बनने पर आपका आईकार्ड ही मंत्रालय का गेटपास होगा। आउटसोर्स कर्मचारी सम्मेलन में उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 3.30 लाख करोड़ का कर्ज लिया गया। लेकिन आउटसोंर्स कर्मचारी अतिथि शिक्षक और संविदा कर्मचारियों को क्या फायदा मिला।
Comments (0)