CG News : भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या रायपुर पहुंचे इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने पीएससी घोटालें को लेकर बयान दिया उन्होंने सरकार PSC घोटाले की CBI जांच करने की मांग की सूर्या ने कहा कि छत्तीसगढ़ का ये पीएससी घोटाला देश के सबसे चर्चित घोटालों में से एक है जिसके खिलाफ आज हम प्रदर्शन करेंगे तेजस्वी भाजपा सांसद और भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने छत्तीसगढ़ सरकार के सामने दो मांगें रखी हैं, जिसमें पहला CGPSC 2021 परीक्षा की सीबीआई से जांच और दूसरा सेलेक्शन प्रोसेस में शामिल लोगों के साथ जिनका सेलेक्शन हो चुका, उन पर कार्रवाई की मांग शामिल है ने पीएससी घोटाले को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ ये अन्याय है
पीएससी सेलेक्शन सबसे करप्ट और मैनुपुलेट है : तेजस्वी
भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने नालंदा परिसर में बीजेपी दिग्गजों की मौजूदगी में छात्रों से संवाद किया इस दौरान उन्होंने बाकी राज्यों की अपेक्षा छत्तीसगढ़ के पीएससी एग्जाम को सबसे भ्रष्ट व्यवस्था करार दिया उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पीएससी सेलेक्शन सबसे करप्ट और मैनुपुलेट है यहां के 10-20 प्रतिशत प्रश्न गलत होते हैं, आंसर गलत होते हैं, आंसर सीट पब्लिश ही नहीं होता है उन्होंने आरोप लगाया कि एग्जाम को साजिश के आधार पर टफ किया जा रहा है जिसको सेलसेक्ट करना होता है,उन्हें प्रश्न पत्र वायरल कर देते हैं नालंदा में बच्चें 2-4 साल से तपस्या करते हैं, लेकिन सिस्टम ही उनके खिलाफ है,जिसकी वजह से वे हतोत्साहित हो जाते हैं कार्यक्रम के दौरान बीजेपी नेता ओपी चौधरी, सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री राजेश मूणत के अलावा बड़ी संख्या में छात्र शामिल थेRead More: फोन पर बात रहा था ड्राइवर, पुल के डिवाइडर से जा टकराई बस, 26 यात्री घायल,8 की हालत गंभीर ...
Comments (0)