मध्य प्रदेश में हो रहे पंचायत चुनाव में रोज कहीं ना कहीं से हैरान करने वाले किस्से सुनाई दे रहे हैं। ऐसा ही अनोखा मामला भिंड जिले से आया है। भिंड में एक ही ग्राम पंचायत से देवरानी, जेठानी और उनकी बहू चुनाव के मैदान में उतर आई है। एक साथ चुनाव लड़ने से जहां उनका परिवार हैरान है वहीं गांव वाले भी असमंजस में हैं कि आखिर वोट किसे दें? ये मामला मेहगांव विधानसभा की कल्याणपुरा ग्राम पंचायत का है।
तीनों एक दूसरे के खिलाफ चुनाव प्रचार में जुट गई
तीनों महिला उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरा जोर लगा रही है। कमला देवी शीला देवी की जेठानी लगती हैं, जबकि रचना देवी कमला और शीला की बहू लगती हैं। लोगों ने उनको चुनाव लड़ता देख कहा कि, रिश्ते राजनीति में मायने नहीं रखते। तीनों एक दूसरे के खिलाफ चुनाव प्रचार में जुट गई है।
ये भी पढे़- दिव्यांग सुशीला कोल चुनावी मैदान में, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीड़ी शर्मा ने उनके जज्बात को किया सलाम
कमला और शीला को पहले से ही गांव वालों की सपोर्ट है
आपको बता दें कि कमला, शीला, रचना तीनों गांव के मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में वोट देने के लिए हर तरह से मनाने की कोशिश कर रही है। पिछली पंचायतों में कमला के पति विक्रम सिंह और शीला के पति राधेश्याम सिंह सरपंच रह चुके हैं। इस वजह से कमला और शीला को पहले से ही गांव वालों की सपोर्ट है। लेकिन इस बार विक्रम और राधेश्याम को सरपंच बनाने में मदद करने वाले रविंद्र सिंह ने अपनी बहू रचना को चुनाव मैदान में उतार दिया है। रिश्ते में चचेरे भाई लगने वाले रविंद्र सिंह इस बार अपनी बहू को सपोर्ट देकर ग्राम पंचायत में सरपंच का पद हासिल करना चाहते हैं।
ये भी पढ़े- ग्वालियर : पार्षद उम्मीदवारों की सूची जारी होते ही कांग्रेस में अंतर कलह शुरू
Comments (0)