CG NEWS : रायगढ़ । छत्तीसगढ़ में आईटी की टीम ने फिर दस्तक दी है। रायगढ़ के बंटी डालमिया के पार्क एवेन्यू के घर आईटी की टीम का छापा पड़ा है। उड़ीसा से इनकम टैक्स की टीम सुबह 9 बजे से आई है। 100 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी बंटी डालमिया के घर, ऑफिस और प्लांट में कार्रवाई कर रहे हैं। बता दें कि बंटी डालमिया के उड़ीसा के कई संस्थान में पार्टनर है। इसके अलावा बंटी डालमिया इंडसएनर्जी में पार्टनर हैं और कोयला व्यवसाय है। अचानक आईटी की टीम के दबिश देने से सहयोगियों में हड़कंप मच गया है। उड़ीसा के 20 गाड़ियों में लगभग 100 से अधिक कर्मचारी जांच के लिए पहुंचे हैं।
Read More: CG NEWS : कबीरधाम दौरे पर पहुंचे साय, किसान सम्मेलन समेत अन्य कार्यक्रम में होंगे शामिल....
Comments (0)