RAMAAKNT
अनूपपुर जिले के कोयलांचल क्षेत्र का एक बकरा इन दिनों खूब चर्चा में है। बकरे की चर्चा पूरे जिले भर के अलावा अगल बगल के जिले में भी पहुंच गई है। बुधवार के दिन अनूपपुर जिला मुख्यालय में साप्ताहिक बाजार लगती है और यह बकरा बाजार में बिकने आया।
बकरे को खरीदने के लिए दूर दराज से लोग भी पहुंचे
अनूपपुर बाजार में बकरे को बेचने आए बकरे के मालिक ने इसकी कीमत 1 करोड़ रुपए रखी है जिससे इस बकरे की कीमत जिले भर के बकरे से सबसे महंगी है और चर्चा का विषय बनी हुई है | वही बकरे को खरीदने के लिए दूर दराज से लोग भी पहुंचे और अलग-अलग कीमत लगाई।
शरीर में एक तरफ अल्लाह तो दूसरी तरफ मोहम्मद लिखा हुआ
अब आप सोच रहे होंगे कि इस बकरे की खासियत क्या है? बकरा मालिक शाहिद हुसैन के मुताबिक, इस बकरे के शरीर में एक तरफ अल्लाह तो दूसरी तरफ मोहम्मद लिखा हुआ है। अनूपपुर शहर की साप्ताहिक बाजार में बिकने आए इस बकरे के बारे में मौलाना के द्वारा भी पुष्टि की गई कि गई बकरे के शरीर के ऊपर अल्लाह और मोहम्मद लिखा हुआ है।
ये भी पढे़- तहसील दिवस से समस्या निराकरण पर फोकस, प्रशासनिक कदम से खुश हैं लोग, डीएम सुनते हैं लोगों की समस्याएं
बकरे को सुबह चना खिलाने के साथ ही इसकी दिन की शुरुआत होती
अनूपपुर जिले के नगर पालिका पसान अंतर्गत दफाई न. 3 के रहने वाले शाहिद हुसैन इस बकरे के मालिक हैं।उनका कहना है कि बकरे की सेवा हम शुरुआत से कर रहे हैं,बकरे को सुबह चना खिलाने के साथ ही इसकी दिन की शुरुआत होती है।
Comments (0)