आकाश सेन
नगरीय निकाय के महामुकाबले के लिए नामांकन के साथ ही चुनाव प्रचार का शंखनाद हो गया है। भोपाल में भाजपा और कांग्रेस की मेयर कैंडिडेट ने आज नामांकन भर दिया। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी विभा पटेल ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन भरा। उनके साथ पीसी शर्मा भी मौजूद रहे। इसके बाद BJP की मेयर कैंडिडेट मालती राय ने नॉमिनेशन फॉर्म जमा किया। मालती के साथ पूर्व महापौर आलोक शर्मा, जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी और उनके पति मौजूद रहे।
बीजेपी की भोपाल से महापौर प्रत्याशी मालती राय का नामांकन भरने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बीजेपी प्रत्याशी मालती राय ने कर्फ्यू वाली माता मंदिर में दर्शन कर मां का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे वहीं आमसभा में पहुंची। सभा को संबोधित करते हुए मालती राय ने दो प्रमुख संकल्प लिए। उन्होंने कहा कि वे भोपाल नगर निगम को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगी। साथ ही स्वच्छता अभियान में भोपाल को नंबर वन बनाएंगी। सभा को सीएम शिवराज ने भी संबोधित किया।
भाजपा मेयर कैंडिडेट मालती राय नामांकन भरने सीएम के साथ रोड शो के साथ नामांकन भरने कलेक्ट्रेट पहुंची इसके बाद मालती राय और सीएम शिवराज के साथ नामांकन भरने कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुए। ढोल-नगाड़े के साथ रंग और पुष्पवर्षा के साथ विजय सकंल्प के साथ बीजेपी प्रत्याशी मालती राय का रोड शो आगे बढ़ा । जहां महापौर प्रत्याशी मालती राय के साथ सीएम शिवराज, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अन्य नेता शामिल हुए हैं।
नामांकन दाखिल करने के पहले बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में CM ने ली आमसभा
भोपाल से मेयर उम्मीदवार मालती राय के समर्थन में विजय संकल्प सभा का आयोजन हुआ। सभा में सीएम शिवराज और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही , सबका साथ सबका विश्वास के पार्टी के ध्येय को पूरा करने के संकल्प को दोहराया और कहा कि सुशासन, गरीब कल्याण और विकास की बीजेपी का विजन है ।
सभा में CM शिवराज ने कांग्रेस पर किया तीखा प्रहार
नामांकन रैली में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी और बीजेपी सरकार की खूबियां गिनाई तो कांग्रेस और कांग्रेस के नेतृत्व पर जमकर बरसे। सीएम शिवराज प्रत्याशी चुनने के लिए बड़ी चर्चा हो रही थी। मैंने पूछा कैसा प्रत्याशी लाना चाहिए। जवाब मिला कि डायनेमिक प्रत्याशी लाना चाहिए। मैंने कहा कि बीजेपी का हर कार्यकर्ता डायनैमिक है। इसलिए समर्थित कार्यकर्ता मालती राय को प्रत्याशी बनाकर लाए। सबकी और भोपाल की राय मालती राय है।
शिवराज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- कांग्रेस ने वही घिसे-पिटे प्रत्याशी बना दिए और कोई मिला ही नहीं। यह भोपाल अकेले की कहानी नहीं है। कमलनाथ से पूछा कि तुम्हारे यहां कोई कार्यकर्ता है की नहीं है कि वही के वही रिपीट करते जा रहे हो। मेयर को फिर मेयर बना दो। कांग्रेसी कार्यकर्ता तुम्हारी इससे ज्यादा बेइज्जती और क्या हो सकती है। कमलनाथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बेइज्जती कर रहे हैं। इंदौर में विधायक को, ग्वालियर में जो विधायक है उसकी पत्नी महापौर बनेगी। सतना में भी विधायक को प्रत्याशी बना दिया। सब चीजें घर में ही चाहिए, दूसरा कोई नहीं ले जाए। यह कांग्रेस है। हमारी कृष्णा गौर ने कहा कि मैं विधायक हूं किसी और को प्रत्याशी बनाइए। शिवराज ने कहा कि कांग्रेस इतनी कंगाल हो गई। या ऐसा लगता कि जो जमकर माल लेके सप्लाई करे, उसे ही टिकट दे दे। वाह रे वाह कमलनाथ। यह कांग्रेस और बीजेपी में अंतर है।
बंटाधार अभी कांग्रेस का पीछा नहीं छोड़ रहा
सीएम शिवराज ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का नाम लिए बिना तीखा हमला बोला और कहा कि वह बंटाधार अभी भी कांग्रेस का पीछा नहीं छोड़ रहा है और फिर बंटाधार करेगा। मध्यप्रदेश का किया, भोपाल को तबाह और बर्बाद किया लेकिन भोपाल को सुंदर शहर बनाया तो बीजेपी की सरकार ने बनाया, भारतीय जनता पार्टी की नगर निगम ने बनाया।
सीएम बोले- टिकट देने मापदंड हमने तय किए
हमने टिकट देने के मापदंड तय किए। यह साधारण बात नहीं है। एक व्यक्ति एक पद पर ही रहेगा। सब अपने घर में ही रख लो। यह बीजेपी में नहीं होता। इसलिए विधायक को महापौर की टिकट नहीं देंगे,ज्यादा उम्र हो गई हो तो कहेंगे पार्टी की सेवा करो। इस दौरान सीएम ने पूछा यह ठीक है कि नहीं है। वहीं मंच पर बैठे नेताओं की ओर देखते हुए बोले कि अभी अपनी उम्र कम है। इसलिए हम बीजेपी पर गर्व करते हैं।
कांग्रेस ने भोपाल को कचरे के ढेर छोड़ा था- CM
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने भोपाल को एक कस्बा बना के रखा था, कांग्रेस ने कभी भोपाल का विकास नहीं किया। कांग्रेस ने तो कचरे के ढेर छोड़े थे।भानपुर खंती। कचरे के ढेर छोड़ते थे जहां गिद्ध उड़ते थे, भोपाल में घुसे और बदबू के ढेर। भोपाल को सुंदर पार्क बनाकर किसी ने दिया तो वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दिया। अब लोग देखने जाते हैं कि कचरे के ढेर को कैसे शानदार पार्क बना दिया। ये भारतीय जनता पार्टी का विजन है।
बीजेपी का हर कार्यकर्ता महापौर का प्रत्याशी है: वीडी शर्मा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जब मुझे खजुराहो भेज दिया तो मीडिया के मित्रो ने पूछा कि 12 दिन बजे हैं, आप चुनाव कैसे जीतेंगे। मैंने कहा कि बीजेपी में प्रत्याशी नाम मात्र का होता है। बीजेपी का बूथ-बूथ का कार्यकर्ता चुनाव लड़ता है। भोपाल में भी मालती राय नहीं बीजेपी का हर एक कार्यकर्ता महापौर का प्रत्याशी है। इसलिए कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी कहा है कि उन्हें चिंता बीजेपी के कार्यकर्ताओं से है। सबसे बड़ी ताकत बीजेपी की कार्यकर्ता हैं। हमने 85 वार्ड को जीतने का संकल्प लिया है।
बीजेपी महापौर प्रत्याशी मालती राय ने शहर को स्वच्छता में नंबर 1 बनाने का लिया संकल्प।
ये भी पढ़े- भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी का ऐलान, 24 जून से शुरु होगी अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया
महापौर की प्रत्याशी मालती राय ने बीजेपी के नेतृत्व को धन्यवाद और आभार दिया। उन्होंने भोपाल के विकास के लिए संकल्प लिए और कहा कि जिस दिन आप मुझे महापौर के रूप में भोपाल नगर निगम में भेजेंगे तो मैं यह संकल्प लेती हूं कि महापौर मालती राय नहीं बल्कि हर एक कार्यकर्ता महापौर होगा। कार्यकर्ता का कार्यालय महापौर का कार्यालय होगा। आप पूरी तरह से ईमानदारी से मेरा और बीजेपी का साथ दें। पांच साल में आपका साथ दूंगी।
Comments (0)