मध्यप्रदेश विधानसभा में विधायक हेमंत खंडेलवाल का सीट नम्बर बदलेगा। इस मामले में विधानसभा सचिवालय ने दोनों प्रमुख राजनीतिक बीजेपी-कांग्रेस से राय ली है कि किसी विधायक की सीट व्यवस्था बदलना चाहते हैं तो बताएं।
दरअसल बीजेपी अपने प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की सीट व्यवस्था बदलवा सकती है। अभी हेमंत खंडेलवाल 48 नम्बर की सीट पर बैठते हैं। पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनने के कारण खंडेलवाल पहली पंक्ति में आएंगे।
बता दें कि मध्यप्रदेश में 18 साल के बाद कोई विधायक पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बना है। इससे पहले बतौर विधायक नरेंद्र सिंह तोमर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने थे। निवृत्तमान और उसके पहले के अध्यक्ष सांसद भी थे।
Comments (0)