बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल का मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनना अब लगभग तय माना जा रहा है। पार्टी में उनके नाम पर आम सहमति बन चुकी है और आधिकारिक घोषणा कभी भी की जा सकती है।
सीएम डॉ. मोहन यादव बने प्रस्तावक
हेमंत खंडेलवाल ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ मिलकर अपना नामांकन दाखिल किया। सीएम डॉ. मोहन यादव ने उन्हें प्रस्तावक के रूप में समर्थन दिया। भाजपा के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी उनके प्रस्तावकों में शामिल रहे। नामांकन दाखिल करते वक्त केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, वीरेंद्र खटीक, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जगदीश देवड़ा और प्रह्लाद पटेल समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।खास बात यह है कि हेमंत खंडेलवाल का केवल एक नामांकन दाखिल हुआ है, जिससे उनका निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है।
कौन हैं हेमंत खंडेलवाल?
हेमंत खंडेलवाल वर्तमान में बैतूल विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हैं।
उनकी छवि ईमानदार और साफ-सुथरी मानी जाती है और उनका राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से गहरा जुड़ाव है।
उनके पिता विजय कुमार खंडेलवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता और बैतूल से सांसद रहे हैं।
2008 में पिता के निधन के बाद, हेमंत खंडेलवाल ने राजनीति में सक्रिय भागीदारी शुरू की और उसी वर्ष लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने।
2013 और 2023 में उन्होंने बैतूल से विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक के रूप में अपनी साख मजबूत की।
Comments (0)