जबलपुर में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक दुर्घटना गौर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत पीली बिल्डिंग के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक और पिकअप वाहन में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद ट्रक का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही गौर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Comments (0)