मध्यप्रदेश में इन दिनों झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। प्रदेश में इस समय एक सक्रिय और मजबूत बारिश का सिस्टम प्रभावी है। बुधवार को भोपाल सहित कई जिलों में तेज बारिश हुई, जिससे मंडला, शिवपुरी सहित अन्य क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बन गए। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, जुलाई महीने में पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना है। शुक्रवार, 4 जुलाई को मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके तहत विभिन्न क्षेत्रों के लिए अलर्ट घोषित किए गए हैं।
मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश का दौर
गुरुवार, 3 जुलाई को भोपाल सहित प्रदेश के लगभग 20 जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, रीवा, खजुराहो और दतिया में लगभग पौन इंच बारिश हुई, जबकि मंडला और शिवपुरी में करीब आधा इंच पानी गिरा। इसके अलावा भोपाल, बैतूल, गुना, ग्वालियर, इंदौर, श्योपुर, दमोह, जबलपुर, सतना, सीधी, उमरिया, बालाघाट, धार, मऊगंज, शाजापुर, देवास और आगर-मालवा सहित कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश होती रही।
बाढ़ जैसे हालात ने बढ़ाई चिंता
मंडला जिले के बिछिया क्षेत्र में लगातार मूसलधार बारिश से कई गांवों में पानी भर गया है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया है। शिवपुरी जिले में सिंध नदी उफान पर है, जिसके चलते अटल सागर डैम के दो गेट खोलने पड़े हैं। कोलारस क्षेत्र में बारिश का पानी स्कूलों, मंदिरों और घरों तक घुस गया है, जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उमरिया में कथली नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि पानी पुल तक पहुंच गया है और आवाजाही बाधित हो रही है।
5 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार, 4 जुलाई को मध्यप्रदेश के अशोकनगर, सागर, विदिशा, दमोह और पन्ना जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। विभाग के अनुसार, इन क्षेत्रों में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है।
Comments (0)