मध्य प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। कुल 19,504 पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए अब तक 2,70,152 आवेदन जमा किए जा चुके हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 4 जुलाई यानी कल तक आवेदन कर सकते हैं।
सबसे अधिक आवेदन इंदौर संभाग से, आंकड़ा 47,116 पहुंचा
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा निकाली गई इस भर्ती में प्रदेश के सभी 10 संभागों से आवेदन आ रहे हैं। अब तक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए 55,730 और आंगनवाड़ी सहायिका के लिए 2,14,422 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।सबसे ज्यादा आवेदन इंदौर संभाग से सामने आए हैं, जहां अब तक कुल 47,116 आवेदन जमा हुए हैं। इनमें से 38,601 आवेदन सहायिका पद के लिए और 8,515 आवेदन कार्यकर्ता पद के लिए हैं।आवेदन पत्रों में संशोधन की अंतिम तिथि 7 जुलाई निर्धारित की गई है। विभाग द्वारा प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद चयन प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।
Comments (0)