मध्यप्रदेश में लगातार हो रही मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदियां और नाले उफान पर हैं। मंडला में नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, वहीं डिंडौरी, श्योपुर, शहडोल, उमरिया सहित कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सोमवार, 7 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रहा। अब मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए सात जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
राजधानी भोपाल में ट्रैफिक जाम से लोग परेशान
सोमवार को राजधानी भोपाल में दिनभर रुक-रुककर कभी तेज तो कभी हल्की बारिश होती रही। बारिश के कारण शहर के विभिन्न हिस्सों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई।
Comments (0)