प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB) ने शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा की अधिसूचना, समय-सारणी और नियम पुस्तिका जारी कर दी है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 जुलाई से 1 अगस्त तक चलेगी। इस भर्ती में बीएड डिग्री धारकों को पात्र नहीं माना गया है।
18 जुलाई से 1 अगस्त तक आवेदन की संभावना
अधिसूचना के अनुसार, स्कूल शिक्षा विभाग में 10,150 और जनजातीय कार्य विभाग में 2,939 पदों पर भर्ती की जाएगी। पात्र अभ्यर्थी 18 जुलाई से 1 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन पत्र में संशोधन की सुविधा 18 जुलाई से 6 अगस्त तक उपलब्ध रहेगी। परीक्षा की संभावित तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई है। इस परीक्षा के लिए वही अभ्यर्थी पात्र होंगे जिन्होंने ESB द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 और 2024 में निर्धारित अर्हता प्राप्त की हो।
परीक्षा दो पाली में होगी आयोजित
चयन परीक्षा दो पाली में 31 अगस्त से आयोजित होने की संभावना है। पहली पाली सुबह 10:30 से 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3:00 से शाम 5:00 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर कम से कम एक घंटे पहले पहुंचना होगा।
Comments (0)