प्रदेश में बनी चार अलग-अलग मौसम प्रणालियों के प्रभाव से मध्य प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक सीधी में 30 मिमी, नौगांव में 16 मिमी, खजुराहो में 10 मिमी, शिवपुरी में 6 मिमी, दतिया में 3 मिमी तथा रतलाम और मलाजखंड में 2-2 मिमी बारिश दर्ज की गई।
संभागवार वर्षा का पूर्वानुमान
ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा और शहडोल संभागों के जिलों में आज मध्यम स्तर की बारिश जारी रहने की संभावना जताई गई है। इसका अर्थ है कि ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, मैहर, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, शहडोल, उमरिया और अनूपपुर जिलों में आज बारिश के अच्छे आसार हैं।
बाकी इलाकों में हल्की बौछारें
अन्य क्षेत्रों में छिटपुट हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को मौसम की स्थिति पर नजर रखने और आवश्यक सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
Comments (0)