भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा है कि मध्य प्रदेश में भाजपा का संगठन बेहद मजबूत स्थिति में है और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार राज्य के विकास के लिए लगातार बेहतरीन कार्य कर रही है।
खंडेलवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा, "मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में बुनियादी ढांचे के विस्तार और औद्योगिकीकरण पर जोर दिया जा रहा है। हमारी कोशिश है कि दुनिया भर से निवेशक मध्य प्रदेश में आएं और यहां के विकास में भागीदार बनें।
उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि विपक्ष से फिलहाल कोई बड़ी चुनौती नहीं है। "कांग्रेस कहीं से भी कोई चुनौती नहीं है, लेकिन संगठन को हर बार यह अहसास होना चाहिए कि चुनौती मौजूद है। यही सोच संगठन को और बेहतर बनाती है।
खंडेलवाल ने कहा- प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि संगठन में कहीं कोई कमजोरी है, तो उसे पहचानकर दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, हेमंत खंडेलवाल का यह बयान आगामी स्थानीय चुनावों और 2028 विधानसभा चुनाव की रणनीति का संकेत माना जा रहा है।
Comments (0)