छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब जगदलपुर से रायपुर आ रही एक यात्री बस की तेज रफ्तार डंपर से आमने-सामने टक्कर हो गई।
केन्द्री गांव के पास हुआ हादसा
यह दुर्घटना केन्द्री गांव के पास सुबह करीब 4 बजे हुई। आमने-सामने की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
महिला समेत तीन की मौत, कई घायल
इस हादसे में एक महिला और दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा 6 से ज्यादा यात्री घायल हो गए, जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
Comments (0)