कलेक्टर का कहना है कि सावन और भादो मास के दौरान हर साल की तरह इस बार भी सोमवार को स्कूलों में अवकाश रहेगा और रविवार को कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। जिला शिक्षा विभाग इस संबंध में जल्द ही आदेश जारी करेगा। इसका उद्देश्य बच्चों की आवाजाही को आसान बनाना और श्रद्धालुओं को ट्रैफिक की परेशानी से बचाना है, साथ ही छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित न हो।
रविवार को खुलेंगे स्कूल, सोमवार को रहेगा अवकाश
11 जुलाई 2025 से हिंदू पंचांग के अनुसार सावन (श्रावण मास) की शुरुआत हो रही है। इस पवित्र महीने में उज्जैन स्थित बाबा महाकालेश्वर मंदिर से प्रत्येक सोमवार को भव्य सवारी निकाली जाती है, जिसमें देशभर से लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं। इस आयोजन को सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा विशेष तैयारियां की जाती हैं। इन्हीं तैयारियों के अंतर्गत उज्जैन नगर निगम क्षेत्र के स्कूलों में सोमवार को अवकाश और रविवार को कक्षाएं संचालित की जाएंगी।
ट्रैफिक और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष योजना
हर साल सावन के सोमवार और भादो मास के पहले दो सोमवारों को बाबा महाकाल की भव्य सवारी निकाली जाती है, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। इस दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर काफी दबाव रहता है। ऐसी स्थिति में स्कूली बच्चों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े, इस कारण प्रशासन ने पूर्ववत व्यवस्था को बनाए रखने का निर्णय लिया है।
शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जल्द होगा जारी
उज्जैन के कलेक्टर ने जानकारी दी कि सावन और भादो मास के दौरान सोमवार को छुट्टी और रविवार को स्कूल लगाने का निर्णय पहले की तरह इस वर्ष भी लागू रहेगा। इसका उद्देश्य यह है कि:
छात्रों को ट्रैफिक जाम की समस्या से न गुजरना पड़े
बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो
श्रद्धालुओं की भीड़ में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके
ट्रैफिक नियंत्रण में प्रशासन को सहायता मिले
शहर के सभी स्कूलों पर आदेश होगा लागू
यह व्यवस्था उज्जैन नगर निगम सीमा के अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय व निजी स्कूलों पर लागू होगी। कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा इस विषय पर लिखित आदेश शीघ्र ही जारी किया जाएगा, ताकि स्कूल समय पर अपनी योजना बना सकें।
Comments (0)