उज्जैन में भगवान महाकाल की परंपरागत सावन-भादौ की सवारी को देखते हुए इस वर्ष भी स्कूलों का साप्ताहिक शेड्यूल बदला जाएगा। 14 जुलाई से 11 अगस्त 2025 तक नगर निगम सीमा के अंतर्गत आने वाले सभी कक्षा 12वीं तक के स्कूल रविवार को संचालित होंगे, जबकि सोमवार को अवकाश रहेगा।
इस संबंध में जिला प्रशासन ने निर्णय ले लिया है और जल्द ही इसका लिखित आदेश भी जारी किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने इस बदलाव की पुष्टि करते हुए कहा कि महाकाल की सवारी के दिन सुरक्षा और यातायात को लेकर अनेक मार्गों पर वन-वे व्यवस्था लागू की जाती है, जिससे सामान्य ट्रैफिक व्यवस्था बाधित होती है।
अवकाश का कारण
हर वर्ष सावन और भादौ मास के प्रत्येक सोमवार को महाकाल मंदिर से परंपरागत सवारी निकलती है। इसमें भारी भीड़ उमड़ती है, जिससे स्कूल आने-जाने वाले विद्यार्थियों और शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसी कारण पिछले वर्षों की तरह इस बार भी सोमवार को अवकाश और रविवार को स्कूल संचालन का निर्णय लिया गया है।
Comments (0)