बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक पर लगातार अटैक हो रहे हैं। हाल ही में एक इस्कॉन मंदिर के पुजारी को अरेस्ट किया गया था, फिर वहां के हिंदू मंदिरों में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की गई। अब खबर आ रही है कि, शुक्रवार की देर रात बांग्लादेश के एक और इस्कॉन मंदिर में कुछ उपद्रवियों ने हमला किया।
कांग्रेस मुस्लिम वोट के लिए संभल-संभल चिल्ला रही है
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले पर बसपा प्रमुख मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पूर्व सीएम मायावती ने कहा कि, पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिन्दू बड़ी संख्या में अपराधों का शिकार हो रहे हैं। उनमें से ज्यादातर दलित हैं कमजोर तबके के लोग हैं। इसके साथ उन्होंने इस मुद्दे पर देश की सबसे पुरानी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि, कांग्रेस पार्टी चुप है और अब केवल मुस्लिम वोट के लिए संभल संभल चिल्ला रही है।
कांग्रेस-सपा एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं - मायावती
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि, इस मामले में कांग्रेस, सपा और उसके समर्थक एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार जो भाजपा के नेतृत्व में चल रही है उसे अपनी जिम्मेदारी को आगे बढ़ चढ़ कर निभाए। ताकि दलित वर्ग के लोग जो शोषण का शिकार हो रहे हैं उन्हें और ज्यादा शिकार ना होना पड़े या फिर कांग्रेस की जिस गलती का उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है उन्हें वहां की सरकार से बात-चीत कर भारत वापस लाया जाए।
Comments (0)