नई दिल्लीः संसद की सुरक्षा में सेंध लगने के बाद अब बड़ी कार्रवाई की गई है. इसके तहत नई संसद के बने 6 द्वार से अलग-अलग वीवीआईपी की एंट्री होगी. नए फैसले के तहत संसद के गज द्वार से प्रधानमंत्री. हंस द्वार से लोकसभा स्पीकर, अश्व द्वार से राज्य सभा चेयरमैन, मकर द्वार से सांसद और मंत्रियों की एंट्री होगी.
अलग-अलग प्रवेश द्वार से एंट्री
इसके अलावा शार्दूल द्वार से राज्य के मुख्यमंत्री और अधिकारी जबकि गरुड़ द्वार से मीडियाकर्मियों की एंट्री होगी. बता दें कि संसद में बुधवार की घटना के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल को नया रूप दिया गया है, जिसमें सांसदों, स्टाफ सदस्यों और प्रेस के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार आवंटित किया गया है
दर्शक दीर्घा को कांच से ढक दिया जाएगा
वहीं जब विजिटर्स को जाने की अनुमति दी जाएगी तो वे चौथे द्वार से प्रवेश करेंगे. लोगों को लोकसभा कक्ष में कूदने से रोकने के लिए अब दर्शक दीर्घा को कांच से ढक दिया जाएगा . इसके अलावा हवाईअड्डों की तरह बॉडी स्कैन मशीनें भी संसद में लगाई जाएंगी. सदन के अंदर सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है.
Comments (0)