भारतीय जनता पार्टी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजीत पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी वाले महायुति गठबंधन ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल की। जिसके बाद अब भाजपा के देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार के साथ एकनाथ शिंदे ने उप-मुख्यमंत्री का पद संभाल लिया है।इसके बाद शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र में नवनिर्वाचित विधायकों ने विधायक पद की शपथ भी ले ली है।
महाराष्ट्र सरकार के गठन के बाद मंत्रालय के बंटवारे और महत्वपूर्ण मंत्री पदों को लेकर जंग तेज हो चुकी है। सरकार के गठन के पहले से एकनाथ शिंदे गृह मंत्रालय की मांग कर रहे हैं वहीं अब शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने खुलासा किया कि गृह मंत्रालय की मांग हम भाजपा के सामने रखी है और महायुति के तीनों सहयोगी विभाग आवंटन के संबंध में बातचीत कर रहे हैं।
शिवसेना विधायक भरत गोगावले ने विभागों के बंटवारे को लेकर महायुति के तीनों सहयोगियों के बीच चल रही बातचीत के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि एकनाथ शिंदे ने अहम गृह विभाग हासिल करने में गहरी दिलचस्पी दिखाई है। उन्होंने ये भी दावा किया कि शिंदे की ये मांग संभवतः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष रखी गई है।
महाराष्ट्र सरकार के गठन के बाद मंत्रालय के बंटवारे और महत्वपूर्ण मंत्री पदों को लेकर जंग तेज हो चुकी है।
Comments (0)