भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा आज से शुरू हो गई है। ओडिशा और अहमदाबाद में रथ यात्रा शुरू हुई है। इस रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा विराजमान होतीं हैं। ओडिशा में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पुरी के मंदिर से निकलते हुए गुंडिचा मंदिर जाती है। वहीं गुजरात के अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथयात्रा निकाली गई।
पुरी में रथयात्रा में शामिल होंगे 10 लाख लोग
पुरी में यात्रा के लिए तीन भव्य रथ बनाए गए हैं। पहले रथ में भगवान जगन्नाथ, दूसरे रथ में बलराम और तीसरे रथ में सुभद्रा सवार होंगी। बता दें कि रथ बनाने के लिए खास तरह के 884 पेड़ों की लकड़ियों का इस्तेमाल होता है और इनमे पहला कट सोने की कुल्हाड़ी से किया जाता है। पुरी में सुरक्षा बलों के 180 प्लाटून तैनात किए गए हैं। इसके अलावा समुद्र तट पर गश्त के लिए एक तटरक्षक हेलीकॉप्टर को भी लगाया गया है। ड्रोन कैमरों से भी निगरानी रखी जायेगी। पुरी में रथयात्रा में 10 लाख से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं।अहमदाबाद में भी निकली भव्य रथयात्रा
ओडिशा के बाद अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में भव्य तरीके से रथ यात्रा निकाली जाती है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में अपने पूरे परिवार के साथ मंगल आरती की। अहमदाबाद में रथयात्रा की सुरक्षा में 25 हजार जवान तैनात किए गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी आज से अमेरिका दौरे पर हैं लेकिन उन्होंने भी जगन्नाथ रथ यात्रा की शुरुआत पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों को जगन्नाथ रथयात्रा की बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीटकर लिखा, ”रथ यात्रा की सभी को बधाई। जैसा कि हम इस पवित्र अवसर को मनाते हैं, भगवान जगन्नाथ की दिव्य यात्रा हमारे जीवन को स्वास्थ्य, खुशी और आध्यात्मिक समृद्धि से भर दे।”Read More: बिपरजॉय का असर,एमपी के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
Comments (0)