New Delhi: दिल्ली शराब घोटाला में आरोपी बनाए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में दो आवेदन दायर कर अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के हक में कुछ अनुमति मांगी है। गौरतलब है कि आज केजरीवाल की नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई चल रही थी, उसी दौरान केजरीवाल ने अपनी तरफ से दो आवेदन दाखिल किए।
ईडी ने जवाब देने के लिए कुछ समय मांगा
इन आवेदनों पर ईडी ने जवाब देने के लिए कुछ समय भी मांगा लेकिन अदालत ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि केजरीवाल न्यायिक हिरासत में है, एजेंसी की हिरासत में नहीं है। ऐसे में इन आवेदनों पर एजेंसी को जवाब देने की जरूरत नहीं है।क्या हैं केजरीवाल के दो आवेदन
- सुनीता केजरीवाल को अनुमति दी जाए कि वह केजरीवाल के स्वास्थ्य जांच के समय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद रहें।- मेडिकल बोर्ड जब भी बैठे हमें अपने इनपुट देने की अनुमति जाए।
Comments (0)