उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर कहा कि, वह दोनों नेताओं से इस बात का अनुरोध करते हैं कि, वह उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को बिल्कुल भी खराब करने की कोशिश न करें।
पाकिस्तान से संभल हिंसा के कनेक्शन
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस नेताओं पर हमलावर नजर आए। उन्होंने कहा कि, यह दोनों ही नेता प्रदेश की कानून व्यवस्था को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उनके बयान अखबारों में छप रहे हैं, उससे माहौल को खराब करने की कोशिश हो रही है। बृजेश पाठक ने कहा कि, जिस तरह पाकिस्तान में बने कारतूस संभल की हिंसा में मिले हैं, उसकी यूपी सरकार सख्त जांच करवाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
नहीं जाने दिया राहुल को संभल
आपको बता दें कि, आज राहुल गांधी संभल में पीड़ितों से मिलने जाने के लिए दिल्ली से रवाना हुए थे लेकिन दिल्ली यूपी गाजीपुर बॉर्डर पर ही उन्हें रोक लिया गया था। यूपी पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को यूपी में दाखिल ही नहीं होने दिया। इस दौरान राहुल गांधी के साथ वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा से लेकर यूपी कांग्रेस का प्रभारी अविनाश पांडे भी थे लेकिन सभी को वापस दिल्ली की ओर जाना पड़ा।
Comments (0)