BSP सुप्रीमो मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि, लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में सभी को मजबूती से लग जाना है। वहीं आगे मायावती ने कहा कि, यूपी के करोड़ों लोगों के जीवन में महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं है।
भाजपा की सरकारें जातिवादी, सांप्रदायिक को पूरी छूट दे रही है
मायावती ने आगे कहा कि, इन कमियों से लोगों का ध्यान बांटने के लिए भाजपा की सरकारें जातिवादी, सांप्रदायिक व धार्मिक विवादों को जानबूझकर पूरी छूट दे रही है। इससे देश की प्रगति प्रभावित हो रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगे कहा कि, देश का निर्यात घटने के कारण व्यापारी घाटा पिछले पांच महीने के निचले स्तर पर पहुंचना सभी के लिए चिंतनीय है।
बीजेपी सरकारों पर मायावती ने साधा निशाना
पूर्व सीएम मायावती ने आगे बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, भाजपा सरकारों को लव जिहाद, लैंड जिहाद, हिजाब, मदरसा, स्कूल-कॉलेज, बुलडोजर राजनीति, धार्मिक उन्माद, फैलाने वाले नफरत बयानों से बचना होगा। उन्होंने कहा कि, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में यही हो रहा है।
कानून व्यवस्था पर सरकार फेल है
BSP सुप्रीमो ने कहा कि, विकास पूरे प्रदेश का होना चाहिए न कि, समाजवादी पार्टी की हुकूमत की तरह कुछ विशेष जिले में खास क्षेत्रों का। मायावती ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, कानून व्यवस्था पर सरकार फेल है। हिरासत में हत्या तथा अपराधियों में खुलेआम टकराव ने लोगों के बीच दहशत पैदा कर दी है। पुलिस व प्रशासन बेलगाम है।
Comments (0)